AU-W VS EN-W Test Match Dream11 Prediction Hindi – ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच सिर्फ एक मुकाबले का टेस्ट होनी है आप सभी को पता ही होगा कि वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम तहलका मचा रखी थी सीरीज अपने नाम की अब टेस्ट मुकाबले भी अपने नाम के लिए उतरना चाहेगी आज 30 जनवरी 2025 समय अनुसार 9:00 बजे सुबह से।
ऑस्ट्रेलिया महिला इंग्लैंड महिला का जो टेस्ट मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला सबसे ऐतिहासिक सबसे जबरदस्त मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी इससे पहले बिग बैश लीग मुकाबले यहां पर बहुत सारे हुई है अब टेस्ट मुकाबला पहले जो यानी की एकमात्र टेस्ट मुकाबला होनी है आज दोनों ही टीम के पास मजबूत स्थिति है टेस्ट मुकाबले को जीतने का और अपने नाम रोशन करने का पूरे विश्व भर में इसलिए पूरी रिपोर्ट देखें अब।
AU-W VS EN-W Test Match Pitch Report Hindi
मेलबर्न की मैदान टेस्ट मुकाबले में बिल्कुल विपरीत होती है जैसा कि आप सभी को पता है कि यहां के मैदान पर गेंदबाजी बल्लेबाजी दोनों को मदद मिलती है लेकिन यहां पर मैदान की कंडीशन और मौसम की हालत को देखकर बताया जाएगा तो यहां पर गेंदबाज को कम और बल्लेबाज को सबसे अधिक मदद मिलती है टेस्ट मुकाबले में मेलबर्न की मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा ली जाती है हालांकि मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 300 के ऊपर का है परंतु मैच भाई यहां पर पहली इनिंग दूसरा इनिंग दोनों में धमाल कमाल की होती है।
अगर वहीं पर बल्लेबाज काफी अच्छी देख एक सोच समझकर सही लाइन लेंथ को पढ़कर खेलेंगे तो रन बनाने का सबसे ज्यादा संभावना है क्योंकि बल्लेबाज को भी यहां पर मदद मिलती है खास कर मध्य ओवरों पर टेस्ट मुकाबले में सोच समझ कर खेलना ही एक महान बल्लेबाजी की कला है और इस कला को जरूर अपनाएंगे दोनों ही टीम के खिलाड़ी।
AU-W VS EN-W Test Match Dream11 Prediction Hindi


ऑस्ट्रेलिया महिला संभावित प्लेइंग XI-: फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलीस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गर्थ
इंग्लैंड महिला संभावित प्लेइंग XI-: टैमी ब्यूमोंट, मैया बाउचियर, हीथर नाइट (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट-हॉज, एमी जोन्स (विकेट कीपर), चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, रियाना मैकडोनाल्ड गे, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, बेस हीथ, सोफिया डंकले