SL VS AUS Dream11 Prediction Hindi, 12 February 2025- जी हां, एक बार फिर से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज मुकाबला आयोजन की जा रही है। वहीं पर सीरीज का पहला मुकाबला, 12 फरवरी 2025 भारतीय समय अनुसार 10:00 बजे सुबह से खेलने प्रारंभ होगी। श्रीलंका के सबसे जबरदस्त मैदान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम – कोलंबो, श्रीलंका पर।
वहीं पर श्रीलंका अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी चुनौती पूर्ण रह सकती है श्रीलंका पर श्रीलंका को हराना क्योंकि श्रीलंका के पास एक से बढ़कर एक फिरकी गेंदबाज मौजूद है वहीं पर ऑस्ट्रेलिया यानी कि कंगारू टीम. हमेशा की तरह इस बार भी जीतने का सिलसिला बरकरार रखेंगे.
आर. प्रेमदासा स्टेडियम – कोलंबो पिच रिपोर्ट हिंदी
प्रेमदास स्टेडियम कोलंबो के मैदान में बात किया जाए तो यहां पर स्पिन गेंदबाज सबसे ज्यादा प्रदर्शन एवं घुमाओ करते हैं क्योंकि यहां की मैदान बिल्कुल गेंदबाजों के लिए बनी है एक तरफ से कहा जाए तो यहां की मैदान का औसत स्कोर 204 रन का है और यहां पर सबसे ज्यादा जो सफल हुई है वनडे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करके.
कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाज द्वारा 64 विकेट, यानी की सबसे ज्यादा स्पेन गेंदबाज को मदद मिलती है। वहीं पर 24 विकेट तेज गेंदबाज द्वारा ली गई है, तो यहां पर सोच समझकर बल्लेबाज बल्लेबाजी करेंगे। अगर 10 ओवर तक जो भी बल्लेबाज टिक गए, तो वह सेंचुरी मारने की काबिलियत रख सकती है। यहां के मैदान पर
SL VS AUS वनडे मुकाबले का आमने-सामने रिकॉर्ड 5 साल में।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 5 साल में अब तक दोनों ही टीम 6 मुकाबले खेले हैं और सबसे खुशी की बात सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीम बराबरी टक्कर देते हैं यानी की 6 मुकाबले में तीन मुकाबला श्रीलंका की टीम और तीन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल किए हैं.
वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के घर पर काफी जबरदस्त मुकाबला। किया था भारतीय टीम परंतु क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका पर जाकर अपना. फॉर्म को कम बैक करेगी पूरी जानकारी आप लोग को यहां पर विस्तृत से बताया हूं देखें.
SL VS AUS Dream11 Prediction Hindi- टीम सुझाव देखें।
- विकेटकीपर: कुलस मेंडिस।
- बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पथुम निसांका।
- ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, चरिथ असलंका, दुनिथ वेल्लालागे।
- गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, महीश तीक्ष्णा।
- कप्तान के रूप में चयन करें. हसरंगा को
- उप कप्तान के रूप में चयन करें. मैक्सवेल को.

