Purnea University UG 3rd Sem Practical Exam Programme- पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर 3 प्रायोगिक परीक्षा 4 फरवरी 2025 से लेकर 10 फरवरी 2025 के बीच तक आयोजित होने वाली है। ऐसे में आप सभी अपने-अपने कॉलेज, महाविद्यालय का प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि प्राप्त करना चाहते हैं और परीक्षा प्रोग्राम डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां पर आप लोगों को कॉलेज बिना जाए, आप लोग पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे।
सभी विद्यार्थियों को सूचना देना चाहूंगा बहुत सारे कॉलेज का प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रोग्राम जारी कर दिया गया है नीचे आप लोग को उपयोगी लिंक मिलेगी जो कि आप लोग प्रवेश करके अपना प्रायोगिक परीक्षा पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे फिर अपना निर्धारित समय अनुसार परीक्षा प्रवेश कर पाएंगे।
पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिकल विषयों की सूची
Purnea University UG 3rd Sem Practical Exam
Purnea University UG 3rd Sem Practical Exam Programme OverAll
University
Purnea University Purnia
Tittle Name
Purnea University UG 3rd Sem Practical Exam Programme
Semester & Courses
3 (BA,BSC,BCOM)
Exam Mode
Offline (कॉलेज के माध्यम से)
Purnea University UG Semester 3 Practical Exam Date 2025
अपने-अपने कॉलेज का प्रोग्राम पीडीएफ यहां से प्राप्त करें –
मेरे अथक प्रयास के बाद अब तक जितना भी कॉलेज का पीडीएफ मेरे पास उपलब्ध हुई है नीचे आप लोग को डाउनलोड लिंक दे रहा हूं वहां से आप लोग डाउनलोड कर लेंगे ध्यान रहे जिस कॉलेज का पीडीएफ उपलब्ध नहीं कराई गई है आप अपने कॉलेज प्रवेश करके पीडीएफ प्राप्त कर पाएंगे
या फिर तो आप लोग कुछ समय प्रतीक्षा करेंगे जैसे ही आपके कॉलेज का प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पीडीएफ शेयर किया जाएगा या मेरे पास उपलब्ध होगी आप लोग को इंर्पोटेंट लिंक के नीचे सजा कर दिया जाएगा.
Ajaz Saba is an experienced journalist with three years in the field, specializing in writing insightful articles on education, government schemes, and more. With a focus on thorough research, he is committed to delivering accurate and fact-based news to his readers.