Pakistan vs South Africa 3rd ODI Match ,PAKISTAN ODI TRI-SERIES 2025 – जैसा कि आप सभी को पता होना चाहिए, पाकिस्तान तीन मुकाबले का सीरीज होनी है, जिसमें से पाकिस्तान की टीम, दक्षिण अफ्रीका की टीम और न्यूजीलैंड की टीम पार्टिसिपेट किए हैं, जिसमें से दो मुकाबला न्यू की टीम जीत हासिल किए हैं। लगातार एक मुकाबला पाकिस्तान की टीम हारे हैं और एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम हारे हैं और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
अब वहीं पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच. तीसरा. सीरीज का मुकाबला होनी है और यह मुकाबला 12 फरवरी 2025 समय 2:00 बजे दोपहर के समय से खेलने प्रारंभ होगी. सभी को जानकारी देना चाहूंगा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची यानी कि पाकिस्तान पर होने वाली है.
Read Also-
- SL VS AUS Dream11 Prediction Hindi 12 February 2025- पहला वनडे मुकाबले का टीम चुनाव
- IND VS ENG 3rd ODI Dream11 Prediction Hindi 12 February 2025- सीरीज का अंतिम मुकाबले का बेस्ट टीम प्रिडिक्शन
नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट हिंदी
नेशनल स्टेडियम कराची की मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी गई है यहां पर रन अत्यधिक बनते हुए हम लोग देख पाएंगे पाकिस्तान की. मैदान. का जो बाउंड्री है बहुत ही छोटी बाउंड्री मानी गई है हालांकि यहां की मैदान का औसत स्कोर. 293 रन है, जो की काफी ठीक-ठाक है,
यहां की मैदान में अब तक. तेज गेंदबाज ने 45 विकेट लिए हैं पांच मुकाबले में और 31 विकेट फिरकी जैसी गेंदबाज करने वाली खिलाड़ियों ने लिए हैं यहां के मैदान पर सबसे ज्यादा जो सफल हुए हैं वह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हुई है इसके अलावा नेशनल स्टेडियम कराची पर पकड़ जवान सलमान अब्बास अहमद लूंगी गिडी यह सभी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी.
Pakistan vs South Africa वनडे मुकाबले का आमने-सामने रिकॉर्ड 5 साल में।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 साल में अब तक. साथ मुकाबला हुई है जिसमें से पाकिस्तान की टीम जबरदस्त प्रदर्शन किए हैं पांच मुकाबले लगातार जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत हासिल किए हैं.
इनके पास काफी धुरंधर बल्लेबाज बोलिंग अटैकिंग मौजूद है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतने का चांस 70% रखी है.
Pakistan vs South Africa 3rd ODI Match Dream11 Prediction Hindi
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान
- बल्लेबाज- फखर जमान, मैथ्यू ब्रीटज्के, बाबर आजम, टेम्बा बावुमा
- ऑलराउंडर- वियान मुल्डर, सलमान अली आगा
- गेंदबाज- हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सेनुरन मुत्थुस्वामी, शाहीन अफरीदी
- कप्तान- मैथ्यू ब्रीटज्के
- उप-कप्तान– फखर जमान

