Mict Vs Sec Final Match Dream11 Prediction Hindi SA20 Final Match 08 Feb 2025– आज T20 लीग दक्षिण अफ्रीका का अंतिम और फाइनल मुकाबला। हम सभी को एमआई केप टाउन बनाम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के बीच देखने को मिलेगी। 8 फरवरी 2025 समय 9:00 बजे, रात्रि के समय से दोनों टीम बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके फाइनल में अपना जगह ले चुकी है, और आज जो भी टीम जीतेगी, वह चैंपियन होगी।
सभी खेल के चाहने वाले को सूचना देना चाहूंगा यह मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर होने वाली है जो कि यहां के मैदान पर किस प्रकार से खिलाड़ी परेशान करते हैं खासकर फाइनल मुकाबले में किस प्रकार से परफॉर्मेंस दिखाने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका T20 लीग फाइनल मुकाबले का सभी जानकारी यहां पर आपको आपके भाई द्वारा बहुत ही सटीक एवं विस्तृत रूप से मिलने वाला है.
Mict Vs Sec Final Match Pitch Report Hindi – वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग
दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम मैदान हमेशा से स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ तेज गेंदबाज के लिए जन्नत मानी गई है क्योंकि यहां की मैदान का औसत स्कोर 140 रन का है और सबसे खुशी की बात यह है कि यहां पर कम रन बनते हुए भी मैच में काफी जान बचाती है रोमांचक होती है संघर्ष होती है पिछले पांच मुकाबले में यहां के मैदान पर 47 विकेट ली जा चुकी है.
वांडरर्स स्टेडियम पर सबसे ज्यादा जो विकेट लिए हैं वह तेज गेंदबाज यानी की 32 विकेट पांच मुकाबले में लिए हैं और स्पिन गेंदबाज 15 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं हालांकि यहां पर शुरू-शुरू में गेंदबाज को और भी ज्यादा मदद साबित होती है इसलिए यहां पर सबसे ज्यादा जो सफल हुई है वह पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हुई है.
Mict Vs Sec, Final Match Dream11 Prediction Hindi – टीम सुझाव
- विकेटकीपर– रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स
- बल्लेबाज- टोनी डी जोर्जी, डेविड बेडिंघम, रासी वैन डर डुसेन
- ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, मार्को जेनसेन, राशिद खान
- गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, क्रेग ओवरर्टन, कगिसो रबाडा


MI केपटाउन, संभावित प्लेइंग 11।
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, सदीकुल्लाह अटल, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पॉटगिटर, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स ईस्टर्न केप, संभावित प्लेइंग 11।
टोनी डी जोर्जी, डेविड बेडिंघम, जॉर्डन हरमन, एडेन मार्करम (कप्तान), टॉम एबेल, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, क्रेग ओवरर्टन, लियम डॉसन, ऑटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन