LNMU Degree Certificate Download 2025-यदि आप ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी कॉलेज से स्नातक पास किए हैं तो आप सभी को सूचना देना चाहूंगा डिजिलॉकर के माध्यम से अब आप लोग ऑनलाइन डिग्री सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे जी हां।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने स्नातक सत्र 2015-18 से 2020-23 तक के स्नातक पास छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट DigiLocker पर अपलोड कर दिए हैं। अब आप इसे घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं..!!
जो भी विद्यार्थी स्नातक 2018 से लेकर 2023 तक में पास है तो आप सभी विद्यार्थी अपना ऑनलाइन के माध्यम से डिग्री सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।
LNMU Degree Certificate Download 2025 Overall
University | Lalit Narayan University (LNMU) |
Category | Latest Update |
डिग्री सर्टिफिकेट कौन-कौन डाउनलोड कर पएंगे ? | साल 2018 से लेकर 2023 तक स्नातक पास छात्र -छात्रा |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.digilocker.gov.in/ |
Read Also –
- Purnea University Degree Certificate Download 2025 – ऐसे कर पाएंगे अपना डिग्री सर्टिफिकेट को डाउनलोड !
- BNMU Degree Certificate Download 2025 – भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड होना शुरू !
LNMU Degree Certificate Download 2025 – ऐसे करें अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड !
यदि आप स्नातक पास ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी डिग्री सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे यह सभी स्टेप को फॉलो करें।
LNMU Degree Certificate 2025डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
- DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या https://www.digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
- आधार कार्ड से लॉगिन करें। (ध्यान रखें जिसका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है वहीं लोगों कर पाएंगे।)
- Lalit Narayan Mithila University” सर्च करें।
- Degree Certificate” का ऑप्शन चुनें।
![LNMU Degree Certificate Download 2025](https://sarkaridaur.in/wp-content/uploads/2025/01/1000440240-1024x824.jpg)
- Roll Number, Passing Year, Registration Number दर्ज करें।
- Get Document” पर क्लिक करें।
![LNMU Degree Certificate Download 2025](https://sarkaridaur.in/wp-content/uploads/2025/01/1000440241-520x1024.jpg)
- आपका डिग्री सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा! इसको प्रिंट आउट कर लेंगे।
अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करें।
Important Links
Download Certificate | Click Here |
lnmu Telegram Group | Join Now |
Lnmu WhatsApp Channel | Join Now |