India Vs England 4th t20i Dream11 Prediction Hindi– इंग्लैंड की टीम सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत कर मैच में और भी रोमांच ला दिया है क्योंकि आप सभी को पता है इससे पहले भारतीय टीम दोनों ही मुकाबला एक तरफा जीत हासिल किया परंतु तीसरा मुकाबला में इंग्लैंड की टीम इस प्रकार से कम बैक किया कि सभी भारतीय खिलाड़ी चित्त हो गए।
आप सभी को पता ही होगा कि तीसरा जो मुकाबला होने वाली है महाराज एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पुणे पर होने वाली है और सीरीज का चौथा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 7:00 बजे संध्या के समय से होने वाली है।
India Vs England 4th t20i Pitch Report Hindi
महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट क्लब पुणे की मैदान हमेशा से स्पिन गेंदबाज को मददगार साबित हुई है इसके अलावा बल्लेबाजी भी लाजवाब की होती है पुणे के मैदान का औसत स्कोर 190 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करें या फिर पहले गेंदबाजी करें दोनों ही अवसर पर सामान लाभ मिलती है हालांकि यहां पर तेज गेंदबाज लाइन लेंथ को पढ़कर बोलिंग करते हैं तो वह सबसे ज्यादा सफल होते हैं विकेट लेने के लिए ।
पुणे के मैदान पर T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर 266 रन है चार विकेट गाकर बनाई गई थी जब यह मुकाबला श्रीलंका और इंडिया के बीच हुई थी वैसे इसके इस मुकाबले में यह रिकॉर्ड टूट सकती है क्योंकि दोनों ही टीम के पास विस्फोटक खिलाड़ी है और बड़े-बड़े शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं।
मौसम रिपोर्ट हिंदी –
वहीं पर पुणे के मैदान का मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल साफ रहने वाली है खेल खिलाती हुई सुबह के समय में धूप नजर आएगी परंतु मुकाबला जो शाम में है उसे शाम में काफी ज्यादा शबनम पढ़ने का प्रभाव है जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करना खिलाड़ियों के लिए बेहतर रहेगी।
वहीं पर पुणे के मौसम पर तापमान के बारे में बात किया जाए तो 18 डिग्री सेल्सिस तक रहने वाली है ठंड से कोहराम मचाएगी परंतु मैच में जब खिड़की उतरेंगे तो अपना जलवा बनाए रखेंगे और यहां पर ओस के चलते स्पिन गेंदबाज को भी मदद मिल सकती है।
India Vs England 4th t20i Dream11 Prediction टीम सुझाव
- विकेटकीपर: जोस बटलर,संजू सैमसन
- बल्लेबाज:अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा
- आलराउंडर:हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल,लियाम लिविंगस्टोन,जेमी ओवरटन
- गेंदबाज:वरुण चक्रवर्ती,जोफ्रा आर्चर,ब्रायडन कार्से
![भारत और इंग्लैंड के चौथे मुकाबले का टीम सुझाव !](https://sarkaridaur.in/wp-content/uploads/2025/01/1000441284-635x1024.jpg)
![भारत और इंग्लैंड के चौथे मुकाबले का टीम सुझाव ! 2](https://sarkaridaur.in/wp-content/uploads/2025/01/1000441283-631x1024.jpg)
भारत और इंग्लैंड के चौथे मुकाबले का संभावित प्लेइंग इलेवन देखें –
भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन – संजू सैमसन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11 – फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (विकेट कीपर) (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड