GJ-W Vs BLR-W Dream11 PredictionHindi WPL 1st Match 2025 , 14 Feb 2025- आज से वूमेन प्रीमियर लीग सीजन 3 का मुकाबला शुरू हो रही है और पहले ही मुकाबला, जो होगी गुजरात महिला बनाम बेंगलुरु महिला के बीच काफी शानदार मुकाबला, 14 फरवरी 2025 समय 7:30 से बड़ोदरा क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है।
और वहीं पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु महिला के कप्तान स्मृति मंधाना दिखाते हुए नजर आएगी इसके अलावा गुजरात महिला की जो कप्तान है वह बेथ मूनी जो की कप्तानी का भार संभालने के लिए उतरेगी तो चलिए आज. रोमांस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला का किस प्रकार से पिच रिपोर्ट खिलाड़ियों के बारे में और टीम सिलेक्शन रहेगा देख लीजिए.
GJ-W Vs BLR-W Dream11 PredictionHindi WPL 1st Match 2025 , 14 Feb 2025
मुकाबला होगी. | रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु महिला बनाम गुजरात महिला के बीच. |
समय और तारीख. | 14 फरवरी 2025 समय 7:30 से |
मैदान का नाम. | कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा |
GJ-W Vs, BLR-W Pitch Report Hindi – कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा
जी हां दोस्तों बात किया जाए अगर बड़ौदा एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम के बारे में तो भाई मेरे यहां की मैदान गेंदबाजों के लिए काफी स्वर्ग मानी गई है और बल्लेबाज के लिए परीक्षा ली जाएगी क्योंकि यहां के मैदान पर औसत गति शरण बनते हैं अमूमन देखा जाए तो यहां की मैदान पर कम रन बनते हुए भी मैच काफी ज्यादा संघर्ष देखने को मिलेगी.
बड़ौदा एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम का औसत स्कोर के बारे में बात किया जाए तो 118 रन का औसत स्कोर है और यहां पर टीम के कप्तान पहले टॉस जीतने के बाद. गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्योंकि यहां पर अभी भारत में काफी ज्यादा शबनम का प्रभाव है जिसके चलते बाद में बल्लेबाजी करना और भी आसान हो सकेगी हालांकि यहां की मैदान पर स्पिन गेंदबाज सबसे ज्यादा प्रदर्शन दिखाते हैं.
कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा मौसम रिपोर्ट
बड़ौदा के मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम आज बिल्कुल साफ रहने वाली है किसी भी प्रकार का कोई खेल के चाहने वाले को परेशानी नहीं होगी हालांकि तापमान लगभग 23°C रहने वाली है जिसके चलते मैच काफी रोमांचक हम सभी को देखने को मिलेगी.
GJ-W Vs BLR-W Dream1 Prediction Hindi – ग्रैंड लीग टीम
- विकेटकीपर: बेथ मूनी
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, डेनियल वायट-हॉज, लॉरा वोल्वार्ड्ट
ऑलराउंडर: एलीस पेरी, डियांड्रा डॉटिन, सोफी मोलिन्यूक्स
गेंदबाज: रेणुका ठाकुर सिंह, शबनम एमडी शकील, श्रीयंका पाटिल, एकता बिष्ट - कप्तान के लिए चयन करें.-एलीस पेरी
- उप कप्तान के लिए चयन कीजिए- लॉरा वोल्वार्ड्ट
GJ-W Vs, BLR-W Top Players – बेस्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का नाम।
- बेथ मूनी
- एशले गार्डनर
- तनुजा कंवर
- प्रिया मिश्रा
- स्मृति मंधाना
- एलिसे पेरी
- ऋचा घोष
- सोफी डिवाइन
- रेणुका सिंह
GJ-W vs BLR-W, संभावित प्लेइंग 11, पहला मुकाबला का
GJ-W संभावित प्लेइंग XI: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, डियांड्रा डॉटिन, अश्विनी गार्डनर, डेनियल गिब्सन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, दयालन हेमलता
BLR-W संभावित प्लेइंग XI: डेनियल वायट-हॉज, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलीस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रीयंका पाटिल, एकता बिष्ट, आस्था सोभाना, रेणुका ठाकुर सिंह