TATA WPL Match No 2- MUM-W VS DEL-W Dream11 Prediction Hindi – टाटा वूमेन’स प्रीमियर लीग मैच नंबर 2 का मुकाबला आज 15 फरवरी 2025 समय 7:30 से मुंबई महिला बनाम दिल्ली महिला के बीच आयोजित होने वाली है और यह मुकाबला खेली जाएगी वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर।
आप सभी को सूचना देना चाहूंगा मुंबई इंडियन महिला का जो कप्तान का भार संभाल रही है वह हरमनप्रीत कौर है इसके अलावा दिल्ली महिला के जो कप्तानी भार संभाल रही है वह मेग लेनिन हैं।
TATA WPL Match No 2- MUM-W VS DEL-W Pitch Report Hindi-वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर
वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहली वूमेन प्रीमियर लीग सीजन 3 का खेली गई जिसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम यही मैदान पर 201 रन बनाई थी जब 201 रन का पीछा करने के लिए बेंगलुरु महिला की टीम उतारी तो इसमें काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके मुकाबले को 18 ओवर 3 गेंद में ही जीत हासिल करी तो यहां की मैदान पर बल्लेबाजी बेहद रोमांचक देखने को मिलेगी।
हालांकि यहां की मैदान का औसत स्कोर 131 रन बताई जा रही है परंतु यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा शबनम का प्रभाव पड़ेगा और आप सभी को पता ही है कि यहां के मैदान पर पावर प्ले तक काफी अच्छी बोलिंग होती है उसके बाद शबनम की वजह से रन अत्यधिक बनते हुए देख पाएंगे।
TATA WPL Match No 2- MUM-W VS DEL-W Weather Report Hindi
दोस्तों बडौदा स्टेडियम में अगर मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल साफ देखने को मिलेगी किसी भी प्रकार का कोई बाधा नहीं डालेगी खेल प्रेमियों को।
यहां के मैदान पर तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है हालांकि यहां पर शबनम का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।
TATA WPL Match No 2- MUM-W VS DEL-W Dream11 Prediction Hindi
- विकेटकीपर – यास्त्रिका भाटिया
- बल्लेबाज – मेग लैनिंग ,हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा
- ऑलराउंडर – जेस जोनासन, हेली मैथ्यूज ,नेट साइवर ब्रंट, मारिजाने कैप, अमेलिया केर, एन्नाबेल सदरलैंड
- गेंदबाज – राधा यादव।
- कप्तान-हरमनप्रीत कौर/मेग लैनिंग
- उपकप्तान-एन्नाबेल सदरलैंड/मारिजाने कैप


DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।