PR vs SEC Qualifier 2 Match Dream11 Prediction Hindi , 06 February 2025 – दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मुकाबले का सिर्फ दो मैच शेष रह चुकी है जिसमें से आज क्वालीफायर मुकाबले जिसे प्रचलित भाषा में प्ले ऑफ मुकाबले के नाम जानी जाती है 6 फरवरी 2025 9:00 बजे रात्रि से पार्ल रॉयल्स वर्सेस सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच आयोजित होगी।
तो यह दक्षिण अफ्रीका T20 लीग करो या मरो वाला मुकाबला होगी सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित होगी जहां पर रनों की बौछार होती है तो चलिए किस प्रकार से प्ले ऑफ मुकाबले में प्रदर्शन रहने वाली है सभी जानकारी यहां पर सटीक मिलेगी आप को ।
PR vs SEC Qualifier 2 Match Pitch Report Hindi
सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम पर अमूमन खिड़की जैसे गेंदबाज को काफी ज्यादा मदद मिलती है परंतु यहां पर तेज गेंदबाज भी मध्य ओवरों पर विकेट लेने में सफल हासिल कर पाते हैं 1 से 6 ओवर तक बल्लेबाज तकलीफ में होते हैं उसके बाद तो फिर रनों की बौछार लगा देते हैं क्योंकि मैदान का औसत स्कोर 180 रन का है और यहां पर आज यह सभी रिकॉर्ड जो अब तक सर्वाधिक रन बनाई गई है टूटने वाली है क्योंकि आज करो या मरो वाला मुकाबला है सभी ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ प्रदर्शन करेगी।
सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 56 विकेट ली गई है जिसमें से 39 विकेट तेज गेंदबाज 12 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर ली जा चुकी है यहां पर कोई भी गेंदबाज बल्लेबाज को हल्के में नहीं रहेंगे क्योंकि बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉर्ट लंबे-लंबे बाउंड्रीज लगाने में सफल होते हैं इसी मैदान पर इस मैदान का हिस्ट्री अगर आप लोग देखोगे तो तंग रह जाओगे क्योंकि यहां पर स्टार्टिंग पर रन धीमी गति से फिर मध्य ओवरों पर तेज गति से उसके साथ-साथ अंतिम छोर पर तीव्र गति से रन बनते हुए देख पाएंगे।
PR vs SEC Qualifier 2 Match टीम सुझाव –
- विकेटकीपर:ट्रिस्टन स्टब्स,रुबिन हरमन
- बल्लेबाज:लुआन-ड्रे प्रिटोरियस,डेविड बेडिंघम
- आलराउंडर:लियाम डॉसन,एडेन मार्करम,मार्को जेनसन
- गेंदबाज:मुजीब उर रहमान,रिचर्ड ग्लीसन,ब्योर्न फोर्टुइन,एंडिले सिमेलाने
- कप्तान – एडेन मार्करम
- उप कप्तान – मार्को जेनसन
PR vs SEC Qualifier 2 संभावित प्लेइंग XI-
PR: सैम हैन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मिशेल वान बुरेन, रुबिन हरमन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कीथ डडगिन, दयान गैलीम, ब्योर्न फोर्टुइन (कप्तान), मुजीब उर रहमान, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी
SEC: टोनी डी ज़ोरज़ी, टॉम एबेल, डेविड बेडिंघम, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेट कीपर), मार्को जेनसन, क्रेग ओवरटन, एंडिले सिमेलाने, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, रिचर्ड ग्लीसन