India Vs England 5th t20i Match Dream11 Prediction Hindi – हिंदुस्तान सीरीज मुकाबला अपने नाम करने के बाद आज पांचवी मुकाबला इंग्लैंड के साथ वानखेड़े मैदान मुंबई पर खेलने वाली है वही समय होंगे जो निर्धारित समय अनुसार पहले चार मुकाबले खेली गई है यानी की 7:00 बजे संध्या के समय से मुकाबला हम सभी हॉटस्टार पर लाइव देख पाएंगे।
तो हिंदुस्तान की टीम तीन मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं पांच मुकाबले की सीरीज जो होगी और एक मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीत हासिल किए हैं और आज T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला पांचवी मुकाबला हम सभी को मुंबई पर देखने को मिलेगी जो कि आज इंग्लैंड की टीम हर हाल में इस मुकाबले को जीत कर अपना हौसला अफजाई करना चाहेगी।
और वहीं पर आज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव फोम की तलाश पर उतरेगी क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अब तक चार मुकाबले में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया गया है वहीं पर इंग्लैंड की टीम दूसरी जीत की तलाश में आज उतरेगी तो आज का मुकाबला काफी जबरदस्त देखने को मिलेंगे वानखेड़े स्टेडियम पर । और आज मोहम्मद शमी भी कर सकते हैं वापसी।
मैच | हिंदुस्तान बनाम इंग्लैंड |
मैच नंबर सीरीज का | 5 वा (सीरीज का अंतिम मुकाबला) |
समय और तिथि | 2 फरवरी 2025 (रविवार) |
मैदान | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
India Vs England 5th t20i Match Pitch Report Hindi
मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर हम सभी को आज T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला सीरीज का पांचवी मुकाबला देखने को मिलेगी जहां पर 2019 में सबसे बड़ा सर्वाधिक स्कोर 240 रन बनाई गई थी वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच जो मुकाबला हुई थी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला क्योंकि यहां की मैदान पर रनों की बरसात होती है वहीं पर स्पेन गेंदबाजों का भी दबदबा कायम रहता है।
ओस का प्रभाव यहां की मैदान पर देखने को मिलेगी और मध्य ओवरों पर स्पिन गेंदबाज अपनी कलाइयों की ताकत से बलबूते से विकेट लेने में सफल हो पाएंगे क्योंकि यहां के मैदान पर स्विंग टर्न मूवमेंट पावर प्ले तक देखने को मिलेगी। अगर यह सब का निचोड़ बताया जाए तो एवरेज स्कोर 180 रन और एवरेज विकेट 7 जाने का संकेत है।
India Vs England 5th t20i Match Dream11 Prediction टीम सुझाव!
- विकेटकीपर: जोस बटलर,संजू सैमसन
- बल्लेबाज:अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, बेन डकेट,सूर्यकुमार यादव
- आलराउंडर:हार्दिक पंड्या,जेमी ओवरटन
- गेंदबाज:वरुण चक्रवर्ती,जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी
- कप्तान चयन कीजिए:- हार्दिक पंड्या/जोस बटलर
- उप कप्तान चयन कीजिए:- सूर्यकुमार यादव/मोहम्मद शमी
DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।