Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form 2025-यदि आप पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पार्ट वन तथा पार्ट 2 स्पेशल एग्जाम का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि का इंतजार कर रहे थे, तो आप सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। दिनांक 1 फरवरी 2025 को आप सभी विद्यार्थियों का स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दिया है।
सभी विद्यार्थियों को जानकारी देना चाहूंगा पार्ट वन और पार्ट 2 स्पेशल परीक्षा फॉर्म आप लोग का 4 फरवरी 2025 से लेकर के 10 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से पूर्णिया विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर भरी जाएगी नोटिस जारी कर दिया गया है नोटिस में नीचे आप लोग को मेंशन कर रहा हूं आप लोग देख पाएंगे.
Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form 2025 OverAll
University | Purnea University Purnia (PU) |
Part Type | Part 1 & Part 2 |
Session | 2020-23,2021-24,2022-25 (जिनका पार्ट 1 या फिर 2 क्लियर नहीं हुआ है) |
Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Date (Expected) | Last February 2025 |
Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form Filling Date | 04/02/2025 To 10/05/2025 |
Official Website | purneauniversity.ac.in |
Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form 2025 Official Notice
तो मैं आप सभी विद्यार्थियों को पार्ट वन और पार्ट 2 विशेष परीक्षा फॉर्म भरने की जो नोटिस जारी किया गया है आप लोग को मेंशन कर रहा हूं आप लोग देख लीजिए
Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form kaise Bhare Step By Step Process
तो अगर आप सभी विद्यार्थी Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form 2025 ऑनलाइन के माध्यम से भरना चाहते हैं, तो नीचे सभी स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले आप सभी को पूर्णिया विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश करना होगा.
प्रवेश करने के बाद आप लोग इसको होम पेज पर एग्जामिनेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करते ही आप लोग के सामने में लॉगिन पेज खुलेगी जिसमें आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड में छोटे बच्चों का पासवर्ड लिखकर लोगों करेंगे.
लोगिन करने का पेज खुलेगी जिसमें आप लोग को सभी जानकारी अच्छी तरह से भरना है.
सभी जानकारी भरने के बाद आप लोग प्रीवियस ईयर का टोटल नंबर जितना आया था वह दर्ज करेंगे फिर सबमिट पर क्लिक करेंगे.
सबमिट पर क्लिक करते ही आप लोग का ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट जमा करने का विकल्प आएगा पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से जमा करेंगे.
ऊपर बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके आप लोग Purnea University Part 1 & Part 2 Special Exam Form 2025 Official Notice भर पाएंगे.
Important Links
वीडियो के माध्यम से समझे. | Watch Now |
Download Notice | Click Here |
PU WhatsApp Channel | Join Now |
PU Telegram Group | Join Now |