MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape Best Team Prediction – दक्षिण अफ्रीका T20 लीग का आज 25 व मुकाबले बहुत ही बेहतरीन एवं शानदार होने वाली है क्योंकि दोनों ही टीम के पास क्वालीफाई करने का बहुत ही शानदार मौका है एक टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है और वहीं पर दूसरी टीम कांस्टेबल पर तीसरे स्थान पर है तो दोनों के बीच क्वालीफाई का लड़ाई मार होने वाली है मुकाबला के दौरान।
MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape की मुकाबला न्यूलैंड कैप टाउन स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है वहीं पर एम आई के बल्लेबाज गेंदबाज दोनों को बेहतर मदद मिलने वाली है क्योंकि इनका होम ग्राउंड है और इस मैदान से काफी ज्यादा वाकिफ है तो चलिए पूरी रिपोर्ट अब बता दे रहे हैं धुरंधर बल्लेबाजी और वहीं पर अटैकिंग गेंदबाज किस तरह से सिलेक्शन करेंगे।
MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape Best Player Selection
- ट्रिस्टन स्टब्स-यह खिलाड़ी विकेट कीपिंग के साथ धुरंधर एवं विस्फोटक बल्लेबाजी करने के माहिर है इनको आप लोग टीम पर शामिल कर सकते हैं ।
- रीजा हेंड्रिक्स -यह खिलाड़ी ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं अगर यह मैदान पर डटे रहे तो फिर विशाल रन बनाने का काबिलियत रखते हैं।
- रासी वैन डेर डुसेन– एक खिलाड़ी ओपिनियन बल्लेबाजी करने आते हैं और सबसे बड़ा-बड़ा लंबे छक्के मारने का काबिलियत है इनके पास।
- एडेन मार्कराम– यह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी स्पिन गति से करते हैं हालांकि यहां पर उनके लिए चुनौती पूर्ण रह सकती है यहां के मैदान पर खेलने के लिए।
- जॉर्डन हर्मन-यह खिलाड़ी भी ऑलराउंडर है गेंदबाजी बल्लेबाजी दोनों इनका ताकत है और यह आपके बेहतरीन सपू पॉइंट देंगे।
- मार्को जैनसन – अब तक के सबसे सफल दक्षिण अफ्रीका T20 लीग के हीरो इनका अत्यधिक सिलेक्शन है आप उनके बारे में जानते ही होंगे।
- राशिद खान –अफगानिस्तान का बादशाह फिरकी का राजा इनको आप लोग हंड्रेड परसेंट लेंगे क्योंकि यह गेंदबाजी लाजवाब की करती है और कभी-कभी बल्लेबाजी भी विस्फोटक कर लेते हैं।
- कगिसो रबाडा – पिछला मुकाबला इनका शानदार नहीं था परंतु यह काबिलियत रखते हैं अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का।
- ट्रेंट बोल्ट -यह खिलाड़ी को भी आप लोग टीम पर शामिल कर सकते हैं यॉर्क करने में इनका लाजवाब कला है इनको लेंगे आप लोग 100%।
MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape Best Team Prediction
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।