PR VS DSG Dream11 Prediction Hindi, SA20 Match No 23 , Pitch Report, playing 11

PR VS DSG Dream11 Prediction Hindi, SA20 Match No 23 , Pitch Report, playing 11 – कप्तान बनाए जो रूट को उपकप्तान बनाए क्विंटन डि काक को !

Facebook
WhatsApp
Telegram

PR VS DSG Dream11 Prediction Hindi – दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 23 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला आज पार्ल रॉयल्स वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच हम सभी को दक्षिण अफ्रीका के मैदान Eurolux Boland Park Stadium पर आयोजित होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खेल के शौकीन खेल के चाहने वाले को सूचना देना चाहूंगा यह मुकाबला 27 जनवरी 2025 रात्रि 9:00 बजे पूर्वाह्न के समय से भारतीय समय अनुसार खेली जाएगी वहीं पर प्वाइंट्स टेबल के बारे में जिक्र किया जाए तो पार्ल रॉयल्स साथ मुकाबला खेल कर 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर है और क्वालीफाई कर चुकी है। 

और डरबन सुपर जाइंट्स की टीम 7 मुकाबले में एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं बहुत ही गंभीर स्थिति पर है जोकि प्लेऑफ की रेस से बिल्कुल बाहर हो चुकी हैं। फिर भी वह जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है क्योंकि वह बहुत ही बड़े मार्जिन से जीतना चाहेगी। 

PR VS DSG Pitch Report Hindi 

बोलैंड पार्क स्टेडियम हमेशा से तेज गेंदबाज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है वहीं पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती पूर्ण रही है हालांकि पिछले कई मुकाबले में कंडीशन कुछ बदलाव हुआ है यानी की स्पिन गेंदबाज का रोल दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है वहीं पर पांच मुकाबले में अब तक 25 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने निकाल लिए हैं और तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिए हैं तेज गेंदबाज सिर्फ 20 विकेट निकाल पाए हैं यहां के मैदान पर और यहां की मैदान का औसत स्कोर 140 रन का है। 

वैसे तो बोलैंड मैदान पर टॉस का कोई प्रभाव नहीं रहता है फिर भी हिस्ट्री निकालकर अगर देखा जाए तो जो भी टीम पहले गेम बड़ी किए हैं वह सबसे ज्यादा जीत हासिल किए हैं तो हो सके इस कंडीशन के लिहाज से पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करें टीम के कप्तान वैसे यहां पर बल्लेबाजी करके भी मैच को आसानी के साथ जीता जा सकता है।

PR VS DSG Head To Head Record t20 Domestic 

पार्ल रॉयल्स वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच पांच मुकाबले हुई है अब तक जिसमें से डरबन सुपर जेंट्स की टीम तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं अपने अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर और वहीं पर दो मुकाबला पार्ल रॉयल्स की टीम जीत हासिल किए हैं।

कुल मुकाबला5
डरबन सुपर जेंट्स की टीम जीती हैं।3
पार्ल रॉयल्स की टीम जीत हासिल किए हैं।2

PR VS DSG Dream11 Prediction Team 

  • विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक
  • बल्लेबाज–केन विलियमसन , डेविड मिलर, जो रूट 
  • ऑलराउंडर–वियान मुल्डर , ड्वेन प्रीटोरियस, एंडिले फेहुक्वायो 
  • गेंदबाज– नवीन-उल-हक, नूर अहमद , मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन 
PR VS DSG Dream11 Prediction Team
PR VS DSG Dream11 Prediction Team
PR VS DSG Dream11 Prediction Team 2
PR VS DSG Dream11 Prediction Team 2

पार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन

पार्ल रॉयल्स – लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, डेविड मिलर (कप्तान), मिचेल वान ब्यूरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेललेज, क्वेना मफाका।

डरबन सुपर जायंट्स – मैथ्यू ब्रीट्जके, ब्रैंडन किंग, केन विलियमसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

Leave a Comment

Sarkari Daur

Sarkari Tricks

For Video content, Subscribe Us us on Youtube

Trending News

Request For Post